धनबाद से पलामू के रास्ते मुंबई चलेगी नई ट्रेन

#BREAKING : धनबाद से पलामू के रास्ते मुंबई लोकमान्य तिलक चलाई जा रही है 12 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, सिर्फ एसी कोच के साथ

✓ गाड़ी संख्या 03379 धनबाद लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। 

✓ गाड़ी संख्या 03380 लोकमान्य तिलक धनबाद स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

ठहराव: कटरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातु, खलारी, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बड़गावन, बेवहरी, कटनी दक्षिण, मदन महल, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कल्याण, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस

🔴 कोच संरचना:– एसी इकोनॉमी - 10, थर्ड एसी - 05, सेकेंड एसी - 05, जेनरेटर कार - 02

✓ धनबाद से इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, मुंबई से भी इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

#Dhanbad #Mumbai

Post a Comment

Previous Post Next Post