मेरठ:- पत्नी का आतंक पति का चबाए हाथ दिया सौरभ जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी।

देश में  पतियों पर हो रहा है दर्दनाक हत्याओं के साथ ही मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर आई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रविवार रात एक महिला ने अपने पति का हाथ दांत से चबा लिया। युवक ने बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी ने उसपर हमला किया और मार कर ड्रम में डालने की धमकी दी। धमकी के बाद युवक जान बचाकर पुलिस स्टेशन गया तथा पत्नी के खिलाफ कंप्लेंट कर कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस मामले के गंभीरता को देखते हुए जांच में लग गई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित कालोनी निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। युवक का आरोप है कि पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। पूर्व में कई बार वह मारपीट कर चुकी है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार बीचबचाव कराया। रविवार को वह रात के समय घर पहुंचा। जहां पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post