राकेश कुमार सिंह ने पलामू जिला अंतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठान कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड पून: शुरू कराने की मांग की

आज जनता मजदूर संघ कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज इकाई के संयोजक राकेश सिंह सह पलामू अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल युवा मजदूर नेता महाराणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में पलामू जिला अंतर्गत एकमात्र औद्योगिक प्रतिष्ठान कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड पड़वा पलामू आज विगत नवंबर 2023 से बंद पड़ा है जिसमें हमारे संगठन एवं प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ो मजदूर किसान नौजवानों की जिंदगी बद से बत्तर हो चुकी है।
माइंस बंद होने के कारण कार्यरत कर्मचारी, ठेका श्रमिक, ट्रांसपोर्टिंग कार्य में कार्यरत प्रभावित किसान नौजवान अपने पूर्वजों के जमीन प्रोजेक्ट के लिए समर्पित कर प्रोजेक्ट एवं प्रभावित क्षेत्र के उज्जवल भविष्य हेतु सपना संयोजे थे की क्षेत्र एवं राज्य का चौमुखी विकास होगा, जीवन स्तर बेहतर होगा, रोजगार के तलाश में पलायन नहीं करना पड़ेगा, परंतु नवंबर 2023 से सभी प्रभावित दो दिन के रोटी, एवं रोजगार हेतु पूर्वजों द्वारा अर्जित जमीन को प्रोजेक्ट के लिए समर्पित करने के बावजूद भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जिससे पलामू जिला एवं कार्यरत तथा प्रभावित किसान मजदूर नौजवानों का विकास थम गया है। मालूम हो कि माइंस बंद होने के कारण कार्यरत श्रमिकों के श्रम कानून के तहत मिलने वाले अधिकारों से भी वंचित रहना पड़ रहा है। जबकि प्रभावित क्षेत्र के कार्यरत कर्मचारी एवं श्रमिकों किसान, नौजवानों का सहयोग, समर्पण एवं साथ हर परिस्थिति में सर पर कफन बांधकर भी निरंतर माइंस मैनेजमेंट को दिया गया है।माइंस के बंद होने के कारण सरकार का राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। माइंस विरोधी ताकतों को कभी भी समर्थन स्थानीय प्रभावित कार्यरत श्रमिक कभी नहीं दिया और माइंस को बचाने के लिए सदैव अपने जान पर खेल कर माइंस मैनेजमेंट को माइंस चलाने हेतु सहयोग किया।इसके बावजूद भीआखिर क्या कारण है?की माइंस बंद पड़ा है यह सोचनीय एवं जांच का विषय है। अतः श्रीमान से अनुरोध है कि उपरोक्त बातों को ध्यान देते हुए पलामू जिला का एकमात्र प्रतिष्ठान कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जल्द से जल्द चालू करने की असीम कृपा प्रदान की जाए ताकि प्रभावित एवं कार्यरत कर्मचारी श्रमिकों एवं किसान भाइ बहनों का चौमुखी विकास हो सके तथा रोजगार के तलाश में अन्य राज्यों में पलायन न करना पड़े तथा सरकारी राजस्व के हो रहे भारी नुकसान से बचाया जा सके। .
प्रतिनिधि मंडल में रामप्रवेश पासवान, विवेक कुमार सिंह, मुन्नालाल पासवान, संतोष कुमार सिंह, चंदन पांडेय सहित्य अन्य कर्मचारी एवं श्रमिक शामिल थे। भवदीय राकेश कुमार सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post