झारखंड में मंकी पॉक्स पर अलर्ट, सभी जिलों को एडवाइजरी जारी :- अस्पतालों में बेड रिजर्व करने का निर्देश;
विश्व के 116 देशों में फैल चुके मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध दिल्ली के एम्स में मिलने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने मंकी पॉक्स को लेकर सभी जिलों को एडवायजरी जारी की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अबु इमरान ने मंकी पॉक्स से प्रबंधन तथा बचाव के लिए एहतियाती तौर पर सभी जिला अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेज में कम-से-कम पांच आइसोलेशन बेड को पृथक रूप से चिह्नित करने का निर्देश दिया है, ताकि संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा सके।
लक्षण :- चेचक जैसे, छींकने और खांसने से फैलता है वायरस
अभियान निदेशक ने कहा है कि जूनोटिक बीमारी है, जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है। इसके लक्षण चेचक जैसे दिखते हैं। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशी में दर्द, पीठ दर्द, थकान महसूस होना, लिंफ नोड में सूजन और शरीर पर चकते, जो तीन सप्ताह तक रह सकते हैं। संक्रमित मरीज के खांसने, छींकने से निकलने वाली ड्रॉपलेट्स से यह वायरस दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के कपड़े से भी फैल सकता है। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त एवं कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है।
Tags
देश