गढ़वा:- महिला के साथ दो गायब बच्चे हुए UP जौनपुर से हुए बरामद।
aislive की मुहिम हुई सफल
AIS Live

गढ़वा जिला के कौवाखोह गांव के एक महिला और दो बच्चे एक लड़का जिसका नाम सोनू कुमार सिंह 4 साल का है और एक लड़की जिसका नाम अनन्या कुमारी 7 साल की है । दिनांक 8 जून 2024 को लोकल बाजार से गायब हो गए थे।
जिसका पता आज दिनांक 20/06/2024 को चल गया है।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला अपने दो बच्चों के साथ यूपी के जौनपुर पहुंच चुकी थी।
वहां का स्थानीय लोगों को इन्हें देखकर भूल होने का शक हुआ।
लोगों द्वारा 7 साल की बच्ची से पूछताछ करने पर उसके पापा का मोबाइल नंबर बताने के बाद उनसे संपर्क किया गया।
तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किया गया।
मामले की जानकारी मिलते हैं बढ़िया पुलिस परिजनों के साथ।
जौनपुर के लिए निकल चुकी है।
मामले में aislive.in दिखाई थी तत्परता
Tags
लोकल खबरे