प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिनांक 15.5.2024 को पलामू के पंजीरी कला निवासी।
सागर चौधरी के 6वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार आज सुबह करीब नौ बजे राजहरा रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था यह बच्चा अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से सटल पैसेंजर के समय गया था।
लेकिन अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा सकुशल डेहरी ऑन सोन के पास मिल चुका है।
अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चा कैसे डेहरी ऑन सोन तक पहुंचा?
बच्चा के सकुशल मिलने से मां-बाप एवं गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।